जरूरतमंदों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य ,पूर्व सांसद बीoपीo सरोज




संवाददाता हाफ़िज़ नियामत

मछलीशहर जौनपुर _ मछली शहर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर कला में आज राजमाता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को मुफ़्त कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बीपी सरोज, प्रमुख अतिथि डॉ अजय यादव, ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव, भावी प्रत्याशी वार्ड नंबर 39 जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, डॉ आर बी चौहान कमला हॉस्पिटल द्वारा और सभी की उपस्थिति में आज वरिष्ठ नागरिकों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया।
आयोजक विकास कुमार गुप्ता ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में पूर्व सांसद बीपी सरोज ने बताया कि आज 1000 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया।ठंड को देखते हुए समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग तक राहत पहुँचाने के इस सराहनीय प्रयास के लिए राजमाता चेरिटेबल ट्रस्ट को साधुवाद। साथ ही ग्रामवासियों एवं ट्रस्ट के सभी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने सेवा और समाजहित की भावना से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।और कहा उम्मीद है कि आप सभी आगे भी इसी प्रकार "मानव सेवा" की भावना के साथ समाज के सहयोग हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। सेवा और सहयोग ही समाज की सच्ची शक्ति है।बात करते हुए भावी प्रत्याशी राजेश यादव ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही पुण्य का काम है इस तरीके का कार्य सभी लोगों को करना चाहिए। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आयोजक विकास गुप्ता और उनकी टीम के द्वारा आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post