उत्तर प्रदेश आजमगढ़ कचहरी परिसर में पोस्टर-लाठी लेकर यातायात बाधित करने राहगीरों व महिलाओं से अभद्रता करने और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजीव तलवार 38 वर्ष पुत्र प्रद्युम्न नारायण सिंह, निवासी राहुल नगर मडया के रूप में हुई मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उ0नि0 यश सिंह पटेल अपनी टीम के साथ कचहरी मुख्य मार्ग गेट नंबर-1 और 5 पर शांति-व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान राजीव तलवार हाथ में पोस्टर और लाठी-डंडा लिए सड़क पर खड़ा होकर यातायात बाधित कर रहा था। उसने वकीलों, राहगीरों और महिलाओं से गाली-गलौज शुरू कर दी तथा महिलाओं की ओर अश्लील इशारे करते हुए फब्तियाँ कसने लगा। जब लोगों और पुलिस ने रोका तो वह भड़क गया और सभी को जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस टीम के साथ भी धक्का-मुक्की की और सरकारी कार्य में बाधा डाली। आखिरकार पुलिस ने बल प्रयोग कर उसे काबू किया और थाने लाकर गिरफ्तार कर लिया
Post a Comment