स्व. रमाकांत त्रिपाठी व स्व. रामचंद्र त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण एवं नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन




संवाददाता हाफ़िज़ नियामत 

मछलीशहर (जौनपुर)। जनपद के तहसील मछलीशहर क्षेत्र अंतर्गत सुजानगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत करौरा निवासी स्व0 रमाकांत त्रिपाठी व स्व0 रामचंद्र त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उनके पुत्र शिव कुमार त्रिपाठी एवं प्रकाश चंद्र त्रिपाठी के तत्वावधान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान कमला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया।कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मछलीशहर के तहसीलदार रवि रंजन एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित करते हुए आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य ठंड के मौसम में गरीबों एवं असहायों को राहत प्रदान करते हैं।वहीं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर इस तरह के सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं और जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है। भाजपा नेत्री अर्चना शुक्ला ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पुनीत कार्यों के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में आयोजक प्रकाश चंद्र त्रिपाठी ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष पुण्यतिथि के अवसर पर 5100 कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरित किए जाते हैं।कार्यक्रम में जौनपुर पत्रकार संघ मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे, थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडे, मोहित तिवारी,अवनीश तिवारी, बिंदेश तिवारी,आद्या तिवारी,डॉ राजेश तिवारी,शिव त्रिपाठी,आकाश त्रिपाठी,प्रकाश त्रिपाठी,अर्चना त्रिपाठी, प्रिया त्रिपाठी, नीरज सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post