140 करोड़ लोगों में किसी की औकात नहीं कि उस विधायक (कुलदीप सेंगर) के खिलाफ खुलकर कुछ बोल सके। जो बोल रहा है, वह इस बात से डरा हुआ है कि कहीं उसका चैनल डिलीट न हो जाए या उस पर FIR न दर्ज हो जाए। एक बलात्कारी के खिलाफ बोलने में लोगों की हालत खराब है। उन्नाव रेप पीड़िता के लिए खान सर ने आवाज़ उठाई।
वायरल खबर
Post a Comment