संवाददाता अमित तिवारी
आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया चट्टी पर मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे परिवहन निगम के बस के चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने आजमगढ़- मऊ मुख्य मार्ग पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जनपद आजमगढ़ - मऊ बाडर पर हरैया चट्टी पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया घटना स्थल दोनों तरफ मार्ग घंटों तक जाम।जाम कारण महिला का शव मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस शव आटो लादकर मुहम्मदाबाद कोतवाली ले जा रहे थे।जब ग्रामीणों को यह जानकारी हुई तो दो किलोमीटर सुतरही मैड़ तक पिछा करके शव को अपने कब्जे लिया और जाम लगा दिया जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम बस्ती निवासनी लालमुन्नी 50 वर्ष पत्नी जोखन राम मंगलवार को घर से दवा लेने के लिए हरैया चट्टी बाजार गई थी।दवा लेकर रोड क्रास कर रही थी कि रोडवेज बस आजमगढ़ से मऊ की तरफ जा रही थी इसकी चपेट में महिला और उसकी मौत हो गई चीख पुकार मौके पर लोग जब तक पहुंचते की मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने शव आटो में लादकर मुहम्मदाबाद की तरफ ले जा रही थी इससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और दो किलोमीटर आटो का पिछा करके शव को पुनः वापस हरैया चटी पर लाए वहां पर शव रखकर जाम कर दिया।इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के घर मऊ जनपद घोसी जा रहे। इससे 40 मिनट तक जाम में पूर्व मुख्यमंत्री भी फंसे रहे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार से बात कर पीड़ित परिजनों मुआवजा दिलाने की बात की स्वय मृतिका के पति जोखन राम एक लाख रुपए लिफाफा भेंट किया और कहा कि अगले दिन बुधवार को भी सांसद घोसी राजीव राय से कहा कि क्षेत्रीय विधायक मुबारकपुर अखिलेश पीड़ित परिजनों से मिलकर एक लाख रुपए चेक आर्थिक सहायता के रुप में भेट। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सांसद घोसी राजीव राय,सपा कार्यकर्ता साथ में
प्रशासन में एसपी सीटी मधुबन सिंह सीओ सदर आस्था जयसवाल,सीओ सगड़ी,के अलावा मुबारकपुर, जहानागंज, जीयनपुर,सिधारी सहित पांच थानो की पुलिस मौके पर मौजूद रहीं फोटो कैप्शन मुबारकपुर के हरैया चट्टी पर सड़क हादसा में महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम।
Post a Comment