जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को दी बधाई



संवाददाता जावेद शेख 

मुंबई: जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (C&S) सत्य नारायण ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को लूट और हत्या के आरोपी एक महिला को 24 घंटे के अंदर ढूंढने और गिरफ्तार करने के लिए बधाई दी डीसीपीज़ोन ७ के तहत बनाई गई 10 टीमों ने आरोपी को पकड़ने के लिए टेक्निकल मदद और इंसानी स्किल का इस्तेमाल किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post