उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को एक हिस्ट्रीशीटर के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई प्रयागराज में मंगलवार देर रात अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। मऊआइमा थाना क्षेत्र के कंचनपुर इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार 2 से 3 बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे और मौके मिलते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
मृतक की पहचान प्रतापगढ़ जिले के जगदलपुर थाना क्षेत्र के देहलूपुर गांव निवासी अफसर अहमद पुत्र रईसुल जमा के रूप में हुई है। अफसर जमानत पर जेल से बाहर था और इन दिनों प्रयागराज के मारखा मऊ स्थित ससुराल में रह रहा था। वह सोरांव से बाइक से लौट रहा था, तभी कंचनपुर चौराहे के पास बदमाशों ने उसे रोक लिया और सिर में गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई बड़ा अपराधी था अफसर पुलिस की शुरुआती जांच में इस हत्या को दो आपराधिक गिरोहों के बीच पुरानी दुश्मनी से जोड़कर देखा जा रहा है। अफसर अहमद आमतौर पर सफारी गाड़ी से चलता था, लेकिन मंगलवार को बाइक से निकलने की जानकारी हमलावरों को मिल गई थी आशंका है कि बदमाश कई दिनों से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।
Post a Comment