संवाददाता मोहम्मद यासिर
सरायमीर (आजमगढ़)ट्रेन के सामने कूद कर 23 युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सरायमीर रेलवे स्टेशन से लगभग दो सौ मीटर पश्चिम रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को सुबह लगभग 8:52 से आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस जो आजमगढ़ की से शाहगंज की तरफ जा रही ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान देवेश कुमार पुत्र बहादुर निवासी कोल्ह मौना थाना फूलपुर आजमगढ़ से हुई। सूचना पाकर घटना स्थल पर जीआरपी पुलिस फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहां मौजूद लोगों बताया कि मृतक साइकिल से घटनास्थल पर पहुंचा था और साइकिल को रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा कर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों व गांव के लोगों ने बताया कि पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था।
Post a Comment