अल-अमीन नेशनल स्कूल को मिला बेस्ट मॉडर्न एजुकेशन इन इस्लामिक एटमॉस्फियर 2025’ अवॉर्डसंस्थापक व डायरेक्टर अहमद रैहान फ़लाही अलीग की उल्लेखनीय सेवाओं का सम्मान




संवाददाता अब्दुर्रहीम शेख।

आजमगढ़ अल-अमीन नेशनल स्कूल, अमीन बाग, मंगरावां, आज़मगढ़ को उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन, आधुनिक शिक्षा प्रणाली और इस्लामी मूल्यों पर आधारित शांतिपूर्ण व प्रभावशाली शैक्षणिक वातावरण के लिए ‘बेस्ट मॉडर्न एजुकेशन इन इस्लामिक एटमॉस्फियर 2025’ के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुंबई की प्रसिद्ध संस्था मईशत फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित एडुप्रेन्योर कॉन्फ्रेंस एंड एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 के अवसर पर पटना के भव्य होटल द पनाश में एक गरिमामय एवं शानदार समारोह में प्रदान किया गया।
यह अवॉर्ड प्रोफेसर इम्तियाज़ अहमद करीमी, पूर्व चेयरमैन बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बिहार सरकार) तथा फाल्कन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के प्रमुख डॉ. अब्दुस्सुब्हान के कर-कमलों द्वारा अल-अमीन नेशनल स्कूल के संस्थापक निदेशक अहमद रैहान फ़लाही अलीग को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मईशत ग्रुप मुंबई के दानिश रियाज़ सहित देश भर से आए प्रतिष्ठित शिक्षा विशेषज्ञ, स्कूल संस्थापक, डायरेक्टर, प्रिंसिपल और सामाजिक हस्तियों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।
समारोह में पूर्वी भारत के अलावा दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों से भी शिक्षा जगत के नेताओं ने भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम एक वास्तविक राष्ट्रीय स्तर का मंच बन गया।
अवॉर्ड स्वीकार करते हुए अहमद रैहान फ़लाही अलीग ने मईशत प्रबंधन, जूरी सदस्यों, आयोजकों और सभी प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान अल-अमीन नेशनल स्कूल के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्टाफ और संरक्षकों की सामूहिक मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता का परिणाम है।
उन्होंने आगे कहा:
“आधुनिक वैज्ञानिक और तकनीकी शिक्षा के साथ इस्लामी मूल्य, नैतिक प्रशिक्षण और चरित्र निर्माण को जोड़ना आज के वैश्विक युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। अल-अमीन नेशनल स्कूल इसी विज़न के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है और विद्यार्थियों को वर्तमान आवश्यकताओं और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहा है।”
अहमद रैहान फ़लाही अलीग ने यह भी ज़ोर दिया कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के शैक्षिक कार्यक्रम और अवॉर्ड्स शिक्षकों, संस्थानों और शिक्षा नेतृत्व को नई सोच, नया उत्साह और सही दिशा प्रदान करते हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक और स्थायी बदलाव का कारण बनते हैं।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अल-अमीन नेशनल स्कूल की शैक्षिक सेवाओं, आधुनिक सुविधाओं और इस्लामी वातावरण में समकालीन शिक्षा की अनुकरणीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सभी ने स्कूल के संस्थापक निदेशक अहमद रैहान फ़लाही अलीग को दिल से बधाई दी।
यह अवॉर्ड अल-अमीन नेशनल स्कूल की निरंतर प्रगति, विद्यार्थियों के समग्र विकास (होलिस्टिक डेवलपमेंट) और इस्लामी मूल्यों के साथ आधुनिक शिक्षा के सफल समन्वय को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि मईशत फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित यह एडुप्रेन्योर कॉन्फ्रेंस एंड एजुकेशनल अवॉर्ड्स 2025 शिक्षा जगत के लिए एक अत्यंत प्रभावशाली, स्मरणीय और प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।
समारोह में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों और व्यक्तित्वों को उनकी उल्लेखनीय और मूल्यवान सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया, जो शिक्षा के क्षेत्र में नई आशाओं, नवाचारों और राष्ट्रीय एकता का अग्रदूत बना।
गौरतलब है कि अहमद रैहान फ़लाही अलीग लगभग दो दशकों से शिक्षा एवं सामाजिक सेवाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। इस खुशी के अवसर पर ज़िले के सभी शिक्षा प्रेमी मित्रों और विभिन्न संगठनों ने उन्हें हार्दिक बधाइयाँ दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post