टीका उत्सव: जनपद स्तरीय समीक्षा में संतोष, 100% लक्ष्य का संकल्प




आज़मगढ़ पूरे दिसंबर माह चल रहे टीका उत्सव के प्रगति की समीक्षा बैठक देर शाम बुद्धवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एन. आर. वर्मा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से मिली रिपोर्टों, टीकाकरण सत्रों तथा बच्चों को लगाए गए टीकों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।
समीक्षा के दौरान ओपीवी, पेंटा, एमआर-1, एमआर-2, डीपीटी बूस्टर की प्रविष्टि, यू-विन पोर्टल पर दर्ज स्थिति, पहला टीका न लगने वाले बच्चों की पहचान, परिवारों का रिकॉर्ड मिलान तथा छूटे हुए और बीच में टीका छोड़ चुके बच्चों तक पहुँचने के काम का अलग-अलग आकलन किया गया। अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों का काम संतोषजनक पाया गया मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. वर्मा ने टीका उत्सव में लगे सभी चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, फील्ड टीमों तथा डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की टीमों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है और सभी टीमों का आपसी तालमेल अच्छा है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे और 100 प्रतिशत लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने फील्ड टीमों को डेटा समय पर दर्ज करने, सभी टीकाकरण सत्र नियमित रूप से चलाने और छूटे हुए बच्चों की खोज को प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अब्दुल अज़ीज़ ने बताया कि पहला टीका न लगने वाले तथा बीच में टीका छूट चुके बच्चों की घर-घर पहचान तेज की जा रही है। परिवारों के रिकॉर्ड के मिलान में पूरी सावधानी बरतने और जानकारी समय पर भरने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बेहतर योजना, नियमित निगरानी और टीमों के समन्वय से आज़मगढ़ जिला निश्चित रूप से राज्य में बेहतर प्रदर्शन करेगा बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. उमाशरण, डिप्टी सीएमओ डाॅ. आलेन्द कुमार, डाॅ. अविनाश झा, कोल्ड चेन प्रभारी पूनम शुक्ला, प्रचार-प्रसार प्रभारी मनीष तिवारी, जिला टीकाकरण टीम तथा डब्ल्यूएचओ , यूनिसेफ एवं जेएसआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे टीका उत्सव को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग का साथ दें और अपने बच्चों को समय पर पूरा टीकाकरण अवश्य कराएँ।

 
                                        

Post a Comment

Previous Post Next Post