संवाददाता ए के सिंह
स्पेसएक्स का विशाल रॉकेट स्टारशिप अब चंद्रमा पर “मूनबेस अल्फा” नामक पहला मानव बेस स्थापित करने की तैयारी में है।
यह नासा के आर्टेमिस मिशन का हिस्सा होगा, जिसके तहत चंद्रमा पर स्थायी मानव उपस्थिति बनाई जाएगी। स्टारशिप अपनी शक्तिशाली क्षमता के साथ 100 टन तक का कार्गो लेकर जा सकता है जिसमें बेस निर्माण सामग्री, वैज्ञानिक उपकरण और मानव आवास के संसाधन शामिल होंगे।
यह मिशन भविष्य में मंगल ग्रह पर मानव कॉलोनी की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
Post a Comment