संवाददाता ए के अंजान
मुंबई- खेसारीलाल यादव के मुंबई स्थित घर पर बुलडोज़र चलाने कि तैयारी है,खेसारी लाल यादव को महाराष्ट्र की मीरा भायंदर महापालिका ने उनके मीरा रोड बंगले में कथित अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है,महापालिका ने चेतावनी दी है कि निर्माण नहीं हटाने पर अगले 1-2 दिनों में बुलडोज़र चल सकता है,और उसका खर्च भी खेसारीलाल से वसूला जायेगा।
Post a Comment