आजमगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हलधरपुर थाने में तैनात दरोगा अजय सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा आरोपी प्रयागराज के सहसों क्षेत्र का निवासी है और वर्ष 2023 में यूपी पुलिस सेवा में चयनित हुआ था
जानकारी के अनुसार, दरोगा अजय सिंह एक मुकदमे की विवेचना कर रहा था मुकदमे से नाम हटाने के एवज में उसने पीड़ित से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ित ने कम पैसे देने की गुहार लगाई, लेकिन दरोगा ने साफ इंकार कर दिया और ऊपर तक पैसे पहुंचाने की बात कहकर अड़ा रहा।
थक-हारकर पीड़ित ने आजमगढ़ एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। टीम ने तुरंत ट्रैप प्लान तैयार किया। शुक्रवार दोपहर एंटी करप्शन टीम का एक अधिकारी पीड़ित का रिश्तेदार बनकर उसके साथ पहुंचा और निर्धारित स्थान पर जैसे ही दरोगा ने 20 हजार रुपये लिए, टीम ने उसे धर दबोचा।
पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।
Post a Comment