सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय की सौम्या गिरी ने बढ़ाया विद्यालय का मान



संवाददाता ए के सिंह 

वाराणसी सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय, खजुरी की छात्रा सौम्या गिरी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शानदार सफलता हासिल करते हुए विधि विभाग की टॉप-10 सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ सौम्या गिरी ने गोल्ड मेडल अपने नाम करने का स्थान बनाया है।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि विभाग एवं संबद्ध सभी विधि महाविद्यालयों के छात्रों के बीच यह सफलता हासिल कर सौम्या ने न केवल अपने महाविद्यालय बल्कि पूरे वाराणसी का नाम रोशन किया है।सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. प्रभु नारायण दूबे, प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय, निदेशक आशीर्वाद दूबे, तकनीकी निदेशक श्री आयुष्मान दूबे एवं प्रशासनिक निदेशक श्री कीर्तिमान दूबे ने सौम्या को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।इसके अलावा महाविद्यालय के हेड डॉ. सुजीत राय, विधि प्रवक्ता डॉ. राजकुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुनील पाण्डेय, डॉ. प्रवीण मिश्रा और डा. धम्म प्रिय गौतम ने भी छात्रा 
को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post