संवाददाता ए के सिंह
दिल्ली सहारा इंडिया में फंसे पैसे से जुड़ी बड़ी खबर बकाया लौटाने के लिए ग्रुप ने उठाया ये कदम सहारा समूह ने सुप्रीम कोर्ट से 88 चल-अचल संपत्तियों को अदाणी समूह को बेचने की अनुमति मांगी है जिनमें एंबी वैली और लखनऊ का सहारा शहर शामिल हैं समूह का कहना है कि देनदारियां चुकाने और अवमानना कार्यवाही को समाप्त करने के लिए यह मंजूरी जरूरी है।
Post a Comment