संवाददाता नीतीश कुमार
हापुड़ मेरठ पत्नी की संदिग्ध मौत– बीमा के 80 लाख पति को मिले,
मां की एक्सीडेंट में मौत– बीमा के 22 लाख रुपए बेटे को मिले, पिता की संदिग्ध मौत बीमा के 50 करोड़ रुपए बेटे पर आने थे ये तीनों मर्डर थे, जो केवल बीमा पाने को किए गए, बेटे ने अपने मां–बाप और पत्नी को मार दिया, विशाल सिंघल और उसका सहयोगी सतीश गिरफ्तार हैं,
Post a Comment