जीएसटी के अफसर भ्रष्टाचार की कमाई बिल्डरों के जरिए खपा रहे हैं



संवाददाता जाबिर शेख 

GST सरकार के लिए जितना फायदेमंद है अफसरों के लिए उससे कहीं ज्यादा जीएसटी के अफसर भ्रष्टाचार की कमाई बिल्डरों के जरिए खपा रहे हैं विभाग के सूत्रों की माने तो 50 अफसरों ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की जमीनें खरीदी हैं।
ये सभी अफसर सहायक आयुक्त, उपायुक्त, संयुक्त आयुक्त और अपर आयुक्त स्तर के हैं भ्रष्टाचार के आरोपी अफसरों की तैनाती कानपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, आजमगढ़ समेत दो तीन अन्य जिलों में रही है।
इसमें से 11 ऐसे अफसर हैं जिनकी पूरी रिपोर्ट शासन तक पहुंच चुकी है, जांच भी शुरू हो गई है प्राथमिक जांच में पता चला है कि कोरोना काल के दौरान GST के अफसरों ने अकूत दौलत कमाई इस दौलत को सही जगह लगाने में एक बिल्डर को पकड़ा गया बिल्डर की मदद से अनाप-शनाप कमाई गई रकम से राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज और सुल्तानपुर रोड में जमीनें खरीदी गईं।
अफसरों के नाम-पते शासन के पास हैं इसलिए जमीनों के कागजात रजिस्ट्री ऑफिस से निकलवाए जा रहे हैं GST में भ्रष्टाचार का ये पौधा अगर वटवृक्ष नहीं बना तो मामला जांच से आगे बढ़ सकता है, अफसरों के खिलाफ केस भी दर्ज हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post