लंबे समय से दुबई में बैठकर भारत में चल रहे ड्रग नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था




महाराष्ट्र मुंबई क्राइम ब्रांच (यूनिट 7) को एक और बड़ी सफलता मिली है.क्राइम ब्रांच ने दुबई से दाऊद नेटवर्क से जुड़े सलीम डोला के साथी सलीम शेख को गिरफ्तार किया है.सलीम शेख कुख्यात ड्रग तस्कर सलीम डोला का करीबी साथी बताया जा रहा है,जो लंबे समय से दुबई में बैठकर भारत में चल रहे ड्रग नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था.पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि उसका सीधा संबंध महाराष्ट्र के सांगली जिले में पकड़ी गई एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग फैक्ट्री से था।


Post a Comment

Previous Post Next Post