उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीपावली से छठ पर्व तक जनपद में रहेगी स्वास्थ्य सेवाओं की पूर्ण सतर्कता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज तथा छठ पर्व आदि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य इकाइयों को विशेष सतर्कता एवं चौकसी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने हेतु सभी सरकारी अस्पतालों में आकस्मिक सेवाएँ सुचारू रूप से संचालित रहें। पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी आकस्मिक सेवाओं में सुनिश्चित की जाए।
सीएमओ ने निर्देश दिया कि त्योहारों की अवधि में किसी भी चिकित्सक अथवा कर्मचारी को अपरिहार्य कारणों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत न किया जाए। प्रत्येक चिकित्सालय में दो बेड आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखे जाएँ ताकि किसी भी आकस्मिकता से तत्काल निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि दीपावली पर पटाखों एवं सड़क दुर्घटनाओं, दूषित खाद्य पदार्थों का सेवन, आँख की दुर्घटना के मामलों में उपचार हेतु विशेष व्यवस्था रखी जाए। इस दौरान वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना को देखते हुए श्वसन संबंधी रोगियों के उपचार हेतु दवाओं व उपकरणों की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
सभी एम्बुलेंस सेवाएँ (102/108/ALS) को क्रियाशील रखा जाए तथा आवश्यक औषधियों एवं उपकरणों का पर्याप्त स्टॉक प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई स्तर पर उपलब्ध रहे। सीएमओ ने कहा कि सभी पैथोलॉजी सेवाएँ सक्रिय रहें तथा आवश्यक टेस्टिंग सुविधाएँ निरंतर उपलब्ध रहें।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी अस्पताल भवनों में अग्निशमन यंत्र, विद्युत सुरक्षा एवं पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त अधीक्षकों एवं चिकित्सा अधिकारियों को चेतावनी दी कि त्योहारी सीजन में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद के नागरिकों को निर्बाध, प्रभावी एवं त्वरित स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त हों।
Post a Comment