पंजाब सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और एक शख़्स को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
सीबीआई के मुताबिक, रूपनगर (रोपड़) रेंज के डीआईजी ने शिकायतकर्ता से उसके ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर सुलझाने और व्यापार पर पुलिस कार्रवाई रोकने के लिए रिश्वत मांगी थी.सीबीआई के मुताबिक़ उसने जाल बिछाया और बिचौलिए को चंडीगढ़ के सेक्टर 21 में रंगे हाथों पकड़ा, जब वह शिकायतकर्ता से 8 लाख रुपये ले रहा था. छापों में डीआईजी के ठिकानों से 5 करोड़ रुपये नकद, 1.5 किलो सोना, दो लग्जरी कारें (मर्सिडीज और ऑडी), 22 महंगी घड़ियां, विदेशी शराब और हथियार मिले. बिचौलिए के घर से 21 लाख रुपये नकद बरामद हुए. दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा. सीबीआई ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
Post a Comment