मेरठ में कांग्रेस नेता पूनम पंडित के मंगेतर सपा नेता दीपक गिरी के खिलाफ दलित महिला के यौनशोषण, ब्लैकमेलिंग कर ₹50 लाख की वसूली का केस दर्ज हुआ है
4 साल पहले यौन संबध बनाने के बाद अश्लील वीडियो-फोटो के जरिये ब्लैकमेलिंग, वसूली की गयी
पूनम से सगाई के एक दिन बाद दीपक ने पीड़िता से लिव-इन एग्रीमेंट भी किया
इससे पहले पीड़िता को घर में खींचकर बंधक बनाया गया, पिटाई की गयी. सपा नेता की मंगेतर, भाई और पिता भी नामजद है,
पूनम पंडित और दीपक गिरी पर पीड़िता पर दबाब बनाने, किडनैप की कोशिश के आरोप है।
Post a Comment