अमृतांस हास्पीटल के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया



संवाददाता सुभाष शास्त्री

वाराणसी बड़ागांव विधायक डा अवधेश सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के साथ आधुनिक हेल्थ एटीएम के उद्घाटन समारोह में विधायक जी सबसे पहले हेल्थ एटीएम से प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ आर के यादव एवं आनन्द से जानकारी ले रहे थे इसी दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बहुत ही बारीकी से विस्तार में इस मशीन उपयोगिता को बताते हुए कहा कि इससे आमजन का पैसा और समय दोनों बचेगा इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शेर मोहम्मद डा आलोक सिंह दिवाकर वर्म मनीष मिश्रा चन्दन सोनकर अमृतांस हास्पीटल के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें विधायक जी द्वारा अॡट्रारासाउंढ,ऐक्स रे मशीन का भी उद्घाटन किया गया उसके बाद में कार्यकर्ताओं ने बहुत ही बड चढ़ के रक्तदान करते रहे डा शेर मोहम्मद ने धन्यवाद दिया


Post a Comment

Previous Post Next Post