अभाविप द्वारा एसआरएम यूनिवर्सिटी की अनियमितता एवं शोषण के खिलाफ मशाल यात्रा और हस्ताक्षर अभियान





सुलतानपुर श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय बाराबंकी में व्याप्त शैक्षिक अनियमितता,अवैध वसूली एवं गैर मान्यता के विधि विद्यार्थियों का प्रवेश लेने के विरोध में विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों एवं अभाविप के कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में आज कुशभवनपुर जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल यात्रा निकाली गई। जब तक दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती तब तक अभाविप का विरोध जारी रहेगा। आज अभाविप कुशभवनपुर जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान संपन्न हुआ। इस हस्ताक्षर अभियान में सभी विद्यार्थियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। यह अभियान जब तक Pradesh पर उचित कार्रवाई नहीं होती तब तक अभाविप का विरोध जारी रहेगा। जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा कि यदि आठ सितंबर तक एसआरएम यूनिवर्सिटी पर कार्यवाही नहीं तो अभाविप कार्यकर्ता प्रदेश में ईंट से ईंट बजाने का कार्य करेगें, इसकी जिमेदारी उतर प्रदेश शासन की होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य शुभेंद्रवीर, नगर सह मंत्री राज , शिखर , अल्का , तृषा , निकिता  एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post