मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह करती उससे पहले पकड़ा गया



संवाददाता मोहम्मद फारूक 

लखनऊ मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास मुख्यमंत्री आवास के पास मौजूद आत्मदाही दस्ते ने पकड़ा पीड़िता नोएडा से आई थी राजधानी नोएडा के शालीमार गार्डन थाने में दर्ज कराया था पीड़िता ने रेप का मुकदमा
पुलिस पर कार्रवाई न करने के चलते पीड़िता पहुंची राजधानी मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह Pकरती उससे पहले पकड़ा गया 24 जून को दी थी रेप की तहरीर हाईकोर्ट के डायरेक्शन के बाद दर्ज हुआ मुदकमा करीब 25 दिन बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर दर्ज हुआ था मुकदमा पीड़िता ने कई बार पुलिस को बताया था आरोपी की लोकेशन
उसके बाद पुलिस ने मामले में नहीं की कार्रवाई पीड़िता ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भी दी थी चेतावनी न्याय न मिला को करेगी आत्मदाह उसके बाद नोएडा पुलिस ने नहीं की कार्रवाई।



Post a Comment

Previous Post Next Post