संवाददाता हाफिज नियामत
जौनपुर शहर के मुफ्ती मोहल्ला स्थित हुमा मस्जिद के नजदीक एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क एजेंसी के बैनर तले पैगम्बर हजरत मोहम्मद की सीरत पर एक कार्यक्रम हुआ। हाफिज जावेद अंसारी ने कुराने पाक की तिलावत करके कार्यकर्ता की शुरुआत कि, जिसमें मुफ्ती अब्दुर रहमान कासमी मुख्य अतिथि रहे।
मोहम्मद साहब के आने से पहले बेटियों को ज़िंदा कब्रों में दफ़नाया जाता रहा रियाजुल हक ने बताया वही मुफ्ती अब्दुर्र रहमान कासमी ने
हुजूर की सीरत पर बयान करते हुए कहा कि इस्लाम में बेटियों का क्या मर्तबा है, और उनकी शिक्षा के महत्व के बारे में ज़ोर देकर कहा कि समाज में बेटियों का एक अलग ही मुकाम होता है। उनकी परवरिश करने वालो को अल्लाह के यहाँ उनका दर्जा बुलंद होता है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार एक यहूदी लड़की जंग में बंदी बनाकर के लाई गई तो उसके सर पर दुपट्टा नहीं था जब पैगंबर ए इस्लाम ने उसको देखा तो अपनी कमली हजरत बिलाल को देते हुए कहा कि इस कमली को ले जाकर के उसको उड़ा दो और आगे कहा कि एक बेटी बेटी होती है चाहे वह दोस्त की हो या दुश्मन की।
इस मौके पर
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीकी उर्फ़ बाबू भाई,अधिवक्ता सुशील गुप्ता,को एवं वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल को उनके शिक्षा क्षेत्र में अच्छे योगदान के लिए मुफ्ती श्री रहमान के द्वारा सम्मानित किया गया ।वही उक्त अवसर पर सभासद शाहनवाज अहमद ,अबूजर शेख,
पूर्व सभासद फैसल मंसूरी, पूर्व सभासद सरफराज अहमद,शब्बीर हैदर अम्मार,हाफिज जावेद अंसारी,
कलीम अहमद, अभिताश गुप्ता , मोहम्मद अफ़रीदी, जेन अब्दुल्ला सिद्दीकी, अशियम पठान ,सारा सिद्दीकी,आदि लोग भी सम्मानित हुए।
Post a Comment