देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों द्वारा आरपीएफ इंस्पेक्टर की पिटाई के मामले में जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूरे गैंग को किया गया गिरफ्तार। पुलिस का कहना है कि गैंग के अन्य आपराधिक कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
जब जागे तभी सवेरा किन्नरो ने इतना उत्पाद मचा रखा है रेलवे में गालियां बकते और वस्त्र अपना उठाकर निर्वस्त्र होकर लोगों से पैसा मांगते हैं हर कोई शिकार होता है इनका यह पुलिस तक को नहीं छोड़ रहे हैं देर आए दुरुस्त आए क्या इस तरह की घटना का इन्तजार रहता है। पुलिस को
जब जागे तभी सवेरा किन्नरो ने इतना उत्पाद मचा रखा है रेलवे में गालियां बकते और वस्त्र अपना उठाकर निर्वस्त्र होकर लोगों से पैसा मांगते हैं हर कोई शिकार होता है इनका यह पुलिस तक को नहीं छोड़ रहे हैं देर आए दुरुस्त आए क्या इस तरह की घटना का इन्तजार रहता है। पुलिस को
ReplyDeletePost a Comment