शर्मसार हुई आईआईटी जोधपुर.आईआईटी डायरेक्टर को एसोसिएट प्रोफेसर ने जमकर पीटा अस्पताल में ले जाना पड़ा



संवाददाता ए के सिंह 

राजस्थान आईआईटी जोधपुर में मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी निदेशक प्रो. अविनाश अग्रवाल ने केमिकल डिपार्टमेंट की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में एसोसिएट प्रोफेसर दीपक कुमार के अलावा विभाग के अन्य प्रोफेसर भी मौजूद थे। बैठक के दौरान निदेशक ने एसोसिएट प्रोफेसर से पिछले 5 साल की परफॉर्मेंस को लेकर सवाल किया। यह सुनते ही दीपक कुमार नाराज हो गए और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
विवाद बढ़ता देख निदेशक ने प्रोफेसर दीपक कुमार से कहा कि वे कक्ष से बाहर चले जाएं। लेकिन बाहर जाने के बजाय प्रोफेसर सीधे निदेशक की कुर्सी की ओर बढ़े और उनसे हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान अन्य प्रोफेसर वहां से बाहर जाकर सिक्योरिटी को बुलाने लगे। लेकिन तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी। हाथापाई में प्रो. अविनाश अग्रवाल गिर पड़े, जिससे उनके एक पैर में गंभीर चोट लग गई और फ्रैक्चर हो गया। तुरंत उन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इधर आरोपी प्रोफसर को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस घटना के बाद आईआईटी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से प्रोफेसर दीपक कुमार अरोड़ा को निलंबित कर दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post