संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
जौनपुर मछलीशहर । नगर के कोतवाली मोहल्ले में स्थित सीरत कमेटी के अध्यक्ष राशिद खान के आवास पर मुस्लिम धर्म गुरुओं सहित मुस्लिम समाज के ज़िम्मेदार लोगों की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बैठक में आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मामले को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई।
उक्त बैठक में शहर इमाम मौलाना अबुल कलाम साहब ने कहा कि नौजवान अपने किसी भी कार्य से मुल्क के माहौल को खराब ना करें। उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा है कि आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बोर्ड, बैनर बिल्कुल ना लगाएं। यह बिल्कुल जायज़ नहीं हैं।। ऐसे कार्य न करें जिससे माहौल खराब हो। इसी क्रम में सीरत कमेटी के अध्यक्ष राशिद खान और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे गुलाम रसूल बबलू राईन ने भी शांति और अमन बनाए रखने की अपील बैठक में उपस्थित लोगों से की है। बैठक में हाजी इमरान,शकील फरीदी, असजद सिद्दीकी, मुस्तफीज़ खान, ज़िया मोहम्मद,जुबैर सभासद , शाहजमन,कामरान ,शानू मिर्ज़ा,समेत दो दर्जन की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Ji bilkul sahi baat
ReplyDeletePost a Comment