सास ने अपनी बहू को एक किडनी दान कर दी



संवाददाता ए के सिंह 

एटा में डिलीवरी के समय बहू के पेट में इन्फेक्शन फैल गया था। इससे उसकी दोनों किडनियां 75% तक खराब हो गई थीं। महिला ने अपनी मां से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद सास ने आगे आकर अपनी किडनी देने का फैसला लिया। उनका ब्लड ग्रुप भी बहू से मैच कर गया।

लखनऊ के राम मनोहर लोहिया में 13 सितंबर को महिला का ऑपरेशन हुआ था। देख-रेख के लिए अभी परिवार 1 साल तक लखनऊ में ही रहेगा। पूरे ऑपरेशन में 30 लाख का खर्च आया है। मामला एटा के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र का है।

Post a Comment

Previous Post Next Post