सरायमीर रेलवे स्टेशन सावरमती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर




संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ सरायमीर रेलवे स्टेशन सावरमती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़। रेलवे संघर्ष समिति व
 क्षेत्र के लोगों ने ट्रेन के चालक को माला पहनाकर स्वागत किया। ज्ञात हो कि दरभंगा से अहमदाबाद व अमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस का ठहराव सरायमीर रेलवे स्टेशन पर था। कोरोना काल मैं सावरमती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सरायमीर रेलवे स्टेशन से खत्म कर दिया गया था। रेलवे संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के संघर्ष से पुनः दिनांक 3/09/2025 से सरायमीर रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस का ठहरा बहाल हुआ। मंगलवार को दरभंगा से अमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस 19166 सरायमीर  रेलवे स्टेशन पहुंची पहले से उपस्थित रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक अबू मंज़र अधिवक्ता, अपने साथ इसरार अहमद कलाम आज़मी अबू हुजैफा इस्लाही मुमताज कुरैशी मोहम्मद आमिर मोहम्मद सादिक मुशीर अहमद शेरवानी मोहम्मद दानिश मोहम्मद यासिर के साथ ट्रेन संचालक चंदन कुमार सहाय पिंटू कुमार स्टेशन मास्टर इंदन कुमार ओहो माला पहनाकर स्वागत किया। समिति के संयोजक अबु मंजर ने कहा कि इस ट्रेन के ठहरा उसे अमदाबाद आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी इससे जनता ने काफी खुशी की लहर दौड़ गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post