पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।मुख्यमंत्री के नाम



संवाददाता ए के सिंह 

वाराणसी ग्रामीण पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांगी सुरक्षा और सुविधाएँ, सौपा ज्ञापन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन वाराणसी में एसीएम तृतीय देवेंद्र कुमार को सौंपा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सौंपे गए इस ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा, मान्यता और सुविधाओं को लेकर कई प्रमुख मांगें उठाई गईं। एसोसिएशन का कहना है कि ग्रामीण पत्रकार कठिन परिस्थितियों में जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं पर अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखाई जाती।

स्वास्थ्य, बीमा और सुरक्षा की गारंटी की मांग

जिलाध्यक्ष सीबी तिवारी ‘राजकुमार’ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही उन्हें शासन की बीमा योजनाओं में शामिल कर सूचना विभाग के माध्यम से अधिकृत सूची तैयार की जाए।

एसोसिएशन ने यह भी कहा कि किसी ग्रामीण पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करने से पहले मामले की निष्पक्ष जांच अनिवार्य की जाए। इसके अलावा राज्य और जिला स्तर पर नियमित अंतराल पर बैठकें आयोजित की जाएं, ताकि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान हो सके।

दुर्घटना में मृत्यु पर 20 लाख सहायता

ज्ञापन में मांग की गई कि दुर्घटना या आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में पत्रकारों के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही, फर्जी पत्रकारों पर अंकुश लगाने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत पर भी बल दिया गया।

ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष सीबी तिवारी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन वर्ष 1986 से पूरे प्रदेश में पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है। मौजूदा समय में ग्रामीण पत्रकारों को रिपोर्टिंग के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मुख्यमंत्री को संबोधित यह पत्र एसीएम तृतीय को सौंपा गया। एसीएम ने आश्वासन दिया कि पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे ये पत्रकार

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य विकास दत्त मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गजेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पिंटू, जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, जिला महामंत्री मदन मुरारी पाठक, जिला महामंत्री मनोज जायसवाल, जिला संगठन मंत्री प्रवीण यादव यश, जिला कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा,सदर तहसील अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राजातालाब तहसील अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, पूर्व तहसील अध्यक्ष सदर विजय शंकर चौबे, आशुतोष शर्मा, मोहम्मद इरफान हाशमी गुड्डू,संतोष कुमार कुशवाहा, वाराणसी मंडल से रामकुमार पांडेय रामजी, जिला प्रचार मंत्री नित्यानंद चौबे, दीपक कुमार सिंह,कन्हैया लाल, मंगला यादव, धनन्जय मोदनवाल, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आकाश कुमार गौड़, आनंद राय, अतुल राय, प्रभुपाल चौहान, राहुल चौबे, शाहिद आलम, अखिलेश पांडेय,दिलीप पटेल और विजय लक्ष्मी तिवारी सहित जनपद की तीनों तहसीलों के दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post