पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को 17.40 ग्राम हेरोइन व 5500 रुपए के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा




संवाददाता मोहम्मद यासिर

आजमगढ़ सरायमीर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को 17.40 ग्राम हेरोइन व 5500 रुपए के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 31.08.2025 को सरायमीर थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार अपने साथ उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, उपनिरीक्षक पंकज यादव , हेड कांस्टेबल राकेश उपाध्याय, कांस्टेबल विभय नारायण दुबे, कांस्टेबल अंकुर सिंह, महिला कांस्टेबल संजू सिंह को लेकर अपराध रोक थाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों, बाइक चेकिंग व तलाशी के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि  कि पूनापोखर पोखरा के किनारे बीरू सोनकर का मकान है वहीं पर वह हेरोइन बेच रहा है । सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स पोखरा के पास पहुंचे पुलिस को देखकर वहां मौजूद व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे व्यक्ति को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से 17.40 ग्राम हीरोइन व हेरोइन विक्री के कुल 5500 रुपए बरामद हुई पुछताछ वह अपना नाम-पता बीरू सोनकर पुत्र महेन्द्र सोनकर निवासी पूनापोखर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में चार मुकदमा दर्ज है।पुलिस से बरामद हीरोइन के साथ पकड़े गए अभियुक्त को स्थानीय थाना में लाकर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post