संवाददाता ए के अंजान
नई समस्या लाल सागर के भीतर इंटरनेट का ऑप्टिक फाइबर केबल कट गया माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने आगाह किया है 17% ग्लोबल इंटरनेट और एशिया का 25% इंटरनेट बाधित हो सकता है.
गार्डियन न्यूज़ ने जुलाई महीने में आगाह किया था चीन और रूस सबमरीन से हमला कर समुद्र के इंटरनेट केबल को काट सकते हैं.
साल 2025 तक दुनिया में 550 से अधिक सक्रिय सबमरीन फाइबर ऑप्टिक केबल्स मौजूद हैं. इन सभी केबल्स की कुल लंबाई लगभग 14 से 15 लाख किलोमीटर आंकी गयी है.तुलना के लिए समझिए, यह लंबाई पृथ्वी के EQUATOR को 35 से ज़्यादा बार घेरने के बराबर है।
Post a Comment