संवाददाता अजय सिंह
उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर वि0 ख0 भावलखेड़ा के अंतर्गत गांव सिसौआ गौशाला मे हो रही गौवंश की हत्या कई गौवंश मृतक पड़ी रहती है जिनकी कोई देख रेख तक नहीं करता है और गायों को सूखा भूसा खिलाया जाता है गौशला मे चौकीदार द्वारा बताया गया है की यहाँ कौन देखे ऐसे ही जल भराव रहता है चौकीदार को यह तक नहीं पता की गौशला मे कार्य कराना किसका काम है इसका जिम्मेदार कौन होता है चौकीदार को आजतक यह तक नहीं पता बताया जा रहा है की गांव सिसौआ के गौशाला मे ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा कोई देख रेख नहीं की जाती है ऐसे ही सूखा भूसा खिलाकर गौवंश की हत्या की जाती है और आये दिन एक दो गायों की हत्या भी मृत्यु होती रहती है आज भी दो गाय मृतक गौशाला मे पड़ी हुई है जबकि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का गौशला के लिए लाखो रूपये खर्च कर ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के ग्राम निधि के खाते मे गौ माता की सेवा करने के लिए दिया जाता है लेकिन यहाँ के प्रधान और सचिव द्वारा गौशाला के नाम पर लाखो रूपये का गबन कर घोटाला कर बंदरबाँट कर लेते है और गौवंश गौशाला मे तड़प तड़प कर मर रही है आये दिन हो रही गौवंश की हत्या यहाँ के ग्राम प्रधान और सचिव के ऊपर क्या कार्यवाही होती है।
Post a Comment