स्कूल की दीवार गिरने से दादी की मौत, दो पोते गंभीर रूप से घायल




संवाददाता अजय सिंह 

शाहजहांपुर जलालाबाद ब्लॉक के ग्राम मुडिया कलां में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जूनियर हाईस्कूल की जर्जर दीवार अचानक ढह गई, जिसके मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके दो पोते गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतका की पहचान धनदेवी (60) पत्नी शंकर के रूप में हुई। घटना के समय धनदेवी अपने पोतों विनमोल और लवकुश के साथ घर के सामने बैठी थीं। पास ही स्थित स्कूल की दीवार अचानक भरभराकर सड़क पर गिर पड़ी, जिसके नीचे तीनों दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत मलबे से निकालकर तीनों को जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गंभीर हालत के कारण डॉक्टरों ने उन्हें फर्रुखाबाद जिला अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान धनदेवी ने दम तोड़ दिया। दोनों पोतों की टांगें टूट गई हैं और उनका इलाज चल रहा है।
हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन सदमे में हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2019-20 में बनाई गई स्कूल की दीवार निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं थी। बरसात के कारण कमजोर दीवार ढह गई, जिससे यह हादसा हुआ। परिजनों ने बताया कि धनदेवी का पोस्टमॉर्टम सोमवार सुबह कराया जाएगा ग्रामीणों ने जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post