पश्चिम बंगाल से वोटर सूची को लेकर बड़ा खुलासा



संवाददाता एस जाबिर 

पश्चिम बंगाल पिछले 3 महीनों में बांग्लादेश सीमा से लगे और मुस्लिम बहुल जिलों – उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया, मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर और कूच बिहार – में नए मतदाता पंजीकरण (फॉर्म-6) में 9 गुना उछाल दर्ज किया गया है,

1. सामान्यत: एक विधानसभा क्षेत्र में हर महीने औसतन 100 नए पंजीकरण होते हैं, लेकिन अब यह संख्या करीब 900 तक पहुँच गई है,

2. यह असामान्य वृद्धि चुनाव आयोग के लिए चिंता का विषय बन गई है,

बीजेपी इसे अवैध घुसपैठ और जनसांख्यिकीय बदलाव से जोड़ रही है।


1 Comments

  1. We are at loss how this security lapse happened.

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post