संवाददाता हाफिज नियामत
जौनपुर चुनाव आयोग सत्ताधारी दल के इशारे पर जनता के वोट को चोरी करके अपनी निष्पक्षता को कलंकित कर लोकतंत्र की हत्या एवं जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.प्रमोद कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोरी के खिलाफ आयोजित मशाल जुलूस का नेतृत्व करते हुए कहा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मताधिकार जनता का हक है किंतु चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर जनता के मताधिकार पर डाका डाल रही है। प्रमोद सिंह ने आगे कहा कि चुनाव आयोग नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के द्वारा वोट चोरी के दिये गये सबूतों को न मानकर अपनी विश्वसनीयता को खत्म कर दिया है, कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र, जनमत और संविधान की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन कर वोटों चोरों को चैन से बैठने नहीं देगी।मशाल जुलूस का संचालन करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि वोट चोरी बहुत बड़ा घोटाला है।वोट चोरी करके सत्ता पर जबरन कब्जा करके मोदी सरकार देश में अस्थिरता पैदा कर दी है। आरिफ खान ने कहा कि जनता का भरोसा चुनाव आयोग और मोदी सरकार से उठ गया है। देश का हर नागरिक राहुल गांधी जी की तरफ उम्मीद भरी नजऱो से देख रहा है।वोट चोरों को बक्शा नहीं जाएगा। मशाल जुलूस शहर कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन से सब्जी मंडी होते हुए शहीद नगरपालिका टाउन हॉल शहीद चंद्र शेखर आजाद स्मारक तक गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने वोट चोर गद्दी छोड़, वोट चोरों सावधान जाग गया है हिंदुस्तान के गगनचुंबी नारे लगाते रहे। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनय तिवारी, अरुण शुक्ला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा सिंह, साधना गौतम, ललित चौरसिया, इरशाद खान, शाहनवाज मंजूर सभासद, वरुण शंकर चतुर्वेदी, अश्वनी कुमार मौर्य, अजीमुद्दीन शेख एडवोकेट , एडवोकेट अजय सोनकर, शफीकुर रहमान, ताहिर, पुष्कर निषाद, नक्कू , ज़ैद सिद्दीकी , पवनेश यादव , अमन सिन्हा , रोहित पांडे , निशा मौर्यसहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Post a Comment