मदनापुर में आज अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया



संवाददाता अजय सिंह 

शाहजहांपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड मदनापुर में आज अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया कार्यक्रम को संबोधित दीपक कटियार  खंड कार्यवाह मदनापुर ने संक्षेप में अखंड भारत के बारे में बताएं भारत के संघर्षों के हजार १२ सौ वर्ष, जिसमें हमारे पूर्वजों ने अपनी जान दांव पर लगाकर रक्त की आखिरी बूंद तक अखंड भारत के इस परीक्षेत्र को बचा कर रखा.जिसको समय-समय पर कई जगह से षडयंत्र पूर्वक विभाजित किया गया। आज हम जब तक जीवित हैं गांव गली मोहल्ले में यह सौगंध लेते हैं संकल्प लेते हैं कि अखंड भारत के जो भी हिस्से हैं उनको हम वापस प्राप्त करके रहेंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार जी नी की कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक सिंह सह खण्ड कार्यवाह जी ने किया कार्यक्रम में रंजीत कटियार विश्राम मौर्य आयुष्मान चौहान सुमित सिंह विपिन कटियार अनुराग सिंह बंटी गुप्ता अर्जुन युवराज सिंह शिवम त्रिवेदी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post