संवाददाता अशोक विश्वकर्मा
आजमगढ़ बिन्दाबाज़ार विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ इकाई द्वारा संयुक्त रूप से पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का किया जा रहे निजीकरण के विरोध में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र छाऊ पर शनिवार को शाम 4 बजे एक विद्युत पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कम्युनिस्ट पार्टी नेता हरि मर्दन पाण्डेय व संचालन प्रभु नारायण पाण्डेय "प्रेमी"ने किया। अपने संबोधन में कम्युनिस्ट पार्टी नेता हरि मर्दन पांडे ने कहा कि
जैसा कि वर्तमान प्रदेश में बिजली प्रत्येक जन की आवश्यकता बन चुकी है आज के समय में विद्युत के बिना जीवन की कल्पना करना अत्यंत कठिन है लेकिन वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार ऊर्जा ,प्रबंधन विद्युत विभाग के दो निगमन को निजीकरण के माध्यम से पूंजी पतियों को सौंपने या बेचने का प्रयास किया जा रहा है इसके विरोध में समस्त कर्मचारी लगभग 8 माह से आंदोलन रत हैं विद्युत पंचायत के माध्यम से क्षेत्र की सामान्य जनता सम्मानित उपभोक्ता प्रतियोगी छात्रों किसानों एवं बुनकरों को बिजली के निजीकरण से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराने का कार्य किया गया बिजली पंचायत के माध्यम से आ जाते गया वक्ताओं ने विद्युत नियमों के निजीकरण के उपरांत प्रति यूनिट बिजली की दर काफी महंगी हो जाएगी जिसे बहन करना सबके लिए कठिन हो जाएगा बिजली का निजीकरण हमारे समाज को वापस लालटेन ,युग में जाने को को विवश करेगा निजीकरण से हमारे छात्रों के रोजगार के अवसर कम होंगे महंगी बिजली से महंगाई प्रतिशत रूप से बढ़ेगी घरेलू बजट भी बिगड़ जाएगा बुनकरों एवं किसानों को मिलने वाली सब्सिडी युक्त बिजली समाप्त कर दी जाएगी जिससे कुटीर उद्योग बंद होंगे वह कृषि उत्पादन बहुत बुरी तरह से प्रभावित होगा हमारे देश की आजादी के समय नीति नियंताओं ने यह निर्णय लिया था कि ऊर्जा क्षेत्र बिजली विरासत्ता की वस्तु नहीं है यह एक जंपयोगी वस्तु है जिसे सरकारी क्षेत्र नियंत्रण में रहनी चाहिए। क्षेत्रीय सचिव अभियंता संघ उपेंद्रनाथ चौरसिया ने बताया की निजीकरण के विरोध का आज 248वॉ दिन है बिजली के निजीकरण का हम लोग विरोध प्रदर्शन लगातार करते आ रहे हैं और जब तक निजीकरण नहीं बंद होगा तब तक हम लोगों का यह धरना लगातार चलता रहेगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओ संदीप कुमार चंद्रा,गिरीश कुमार सिंह,जेई राजेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार तिवारी, संतोष प्रधान, सेचू राम, आरिफ प्रधान, राजू कुमार,अंगद यादव, दीपक यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Post a Comment