कुछ दिनों पहले मैं तमिलनाडु में था मैं वहां 1000 साल पुराने एक ऐतिहासिक मंदिर गया था




संवाददाता ए के सिंह 

वाराणसी जन सभा में बोलते हुए पी एम श्री नरेन्द्र मोदी जी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ दिनों पहले मैं तमिलनाडु में था, मैं वहां 1000 साल पुराने एक ऐतिहासिक मंदिर गया था जिसे महान राजा राजेंद्र चोल ने बनवाया था। राजेंद्र चोल ने उत्तर भारत से गंगाजल लाकर उत्तर को दक्षिण से जोड़ा था... आज काशी तमिल संगमम जैसे प्रयासों के माध्यम से इसे आगे बढ़ाने का एक विनम्र प्रयास हो रहा है... देश की एकता की हर बात एक नई चेतना जगाती है और तभी ऑपरेशन सिंदूर सफल होता है। 140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post