उत्तर प्रदेश जनपद के आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र रमाकान्त मिश्र ने मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यशलोक हास्पिटल एवं नर्सिंग होम में आपरेशन के बाद हुई मौत को हत्या बताते हुए डाक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की। उन्होने कहा कि अस्पताल को सीज किया जाना मात्र औपचारिकता है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद आजमगढ़ के फूलपुर स्थित यशलोक हास्पिटल एवं नर्सिंग होम में 15 अगस्त को एक गंभीर घटना सामने आई है। हास्पिटल के मालिक डॉ. मनोज यादव द्वारा किए गए एक आपरेशन के बाद माधुरी विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। इस मामले को कथित तौर पर दबाव और पैसे के प्रलोभन के जरिए दबाने का प्रयास किया गया।
क्षेत्रीय संयोजक रमाकान्त मिश्र द्वारा आयुक्त, आजमगढ़ मण्डल को लिखे पत्र में इस घटना को मानवता पर अभिशाप बताते हुए गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन और अयोग्य चिकित्सक द्वारा आपरेशन किए जाने के कारण यह हादसा हुआ। श्री मिश्र ने हास्पिटल के पंजीकरण और चिकित्सक की योग्यता की गहन जांच के साथ-साथ प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
अस्पताल को सीज किये जाने के बावत उन्होंने बताया कि सीज करना एक औपचारिकता मात्र है। हम डाक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग करते हैं।
Post a Comment