सामाजिक अपराध रोकने में पत्रकार और अधिवक्ता की भूमिका अहम-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ



संवाददाता हाफिज नियामत 

मछलीशहर जौनपुर- जनपद के मछलीशहर तहसील के एक पैलेस में आयोजित अधिवक्ता पत्रकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सामाजिक और भूमि संबंधी विवाद में भूमिका नामक विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें बात और मुख्य अतिथि मछलीशहर के उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने कहां की आज भूमि विवाद एक अहम समस्या बन गई है लोग जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े के लिए लड़ रहे हैं। इस समस्या को समाप्त करने के लिए अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों से आगे आने का आवाहन किया है, उन्होंने कहा कि समय रहते यदि सूचना प्रशासन तक पहुंच जाए तो छोटे-मोटे विवाद बड़े विवाद का रूप लेने के पूर्व ही समाप्त किये जा सकते हैं उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को किसी भी प्रकार के अपराध के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और उसका विरोध करना चाहिए सामने वाला चाहे कितना भी ताकतवर क्यों ना हो। वही विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता दिनेश चंद्र ने कहा कि आज सामाजिक अपराधों को रोकने के लिए हर व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है अध्यक्षता कर रहे शशि मोहन सिंह छेम ने कहा कि आज समाज में आवश्यकता इस बात के लिए है कि कौन सही है कौन गलत है सही और गलत का खुलकर विरोध और बचाव करना पड़ेगा सही को सही और गलत को गलत करने की क्षमता हर आदमी के अंदर विकसित होनी चाहिए तभी सामाजिक अपराध रुक पाएंगे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विनय प्रिय पांडे ने किया इस अवसर पर आए हुए लोगों का जौनपुर पत्रकार संघ मछलीशहर इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने स्वागत किया एवं सभी का माल्यार्पण करके उनको अंग वस्त्र दिया इस दौरान पत्रकारों में शरद कुमार सिंह, मनोज कुमार तिवारी, सतीश चंद्र द्विवेदी, डॉक्टर सुनील कुमार पांडे, आनंद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विभाष चंद्र यादव, प्रदीप कुमार दुबे, दिवाकर तिवारी, रमन यादव, विवेक चौरसिया, विवेक कुमार गुप्ता, राहुल मौर्य, अनिल कुमार, सौरभ सिंह, हाफ़िज़ नियामत, शोहरत अली, फैज़ खान समेत सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post