जौनपुर में तीन साल के बच्चे को लेकर नूरजहां नए पुल से गोमती में कूदीबहादुर लड़कियों ने नूरजहां को तो बचाया पर बच्चा बह गयाजौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार हफीज नियामत 
ताजा मामला जौनपुर शहर के शास्त्री पुल का है। बुधवार की शाम करीब 7 बजे पुल से एक मां ने अपने 3 वर्ष के बच्चे को साथ लेकर गोमती नदी में कूद गई। नदी में कूदते ही बालक तो डूब गया। नदी किनारे रह रही लड़कियों ने यह दृश्य देखा तो तुरंत नाव लेकर नदी के बीच धारा में पहुंची और महिला को बचा लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम नूरजहां बेगम पत्नी राजू मोहम्मद निवासी DLW वाराणसी बताया। हालांकि महिला प्रयागराज में रह रही थी। वह जौनपुर कैसे आयी, वह कुछ बताने को तैयार नहीं थी। बहादुर लड़कियां रीमा, चांदनी, निशा, अंजलि के परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी सिपाह आलोक त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। हालांकि बच्चे का शव समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सका था। महिला ने छलांग क्यों लगाई, इसका कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post