संवाददाता ए के सिंह
वाराणसी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा वितरण के स्मार्टफोन की हेराफेरी में विक्री करने वाला प्रबंधक गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 32 मोबाइल फोन बरामद,जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 52 हजार रूपये है
अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा 25000 रुपयों का इनाम घोषित किया गया था गिरफ़्तार वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकांत मिश्रा,SI अभिषेक वर्मा,SI अभिषेक सिंह,SI प्रवेश कुमार कुंतल,हे0का0 दिवाकर वत्स सर्विलांस सेल,का0 नागेंद्र
कुमार,का0 आशीष मिश्रा रहे।
Post a Comment