संवाददाता हाफिज नियामत
मछलीशहर जौनपुर-जनपद के मछलीशहर क्षेत्र के बरईपार बाजार के पत्रकार डॉ सुनील कुमार पांडेय के साथ अकुशल निविदा लाइनमैन के द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की सूचना पर जौनपुर पत्रकार संघ ने कड़ी नाराज़गी जताई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जौनपुर पत्रकार संघ मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ऐसे अभद्र निविदा अप्रशिक्षित लाइनमैन के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।अधिशासी अभियंता राजन कुशवाहा मछलीशहर को ज्ञापन सौंपकर संबंधित निविदा विद्युत कर्मी को तत्काल निलंबित करने एवं उसे अन्य फीडर पर स्थानांतरित करने की मांग की। बता दें कि पत्रकार डॉ सुनील पांडेय ने बताया कि उक्त विद्युत कर्मी के खिलाफ पूर्व में वारी गांव के लोगों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।आरोप है कि वह बिना धनराशि लिए विद्युत आपूर्ति से संबंधित कार्य नहीं करता। इस संबंध में वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घटना के संबंध में समाचार प्रकाशित होने से नाराज़ निविदा लाइनमैन शैलेश तिवारी ने पत्रकार के साथ अभद्रता की और भविष्य में ऐसी खबर न छापने की धमकी भी दे डाली।
ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे, महामंत्री आनंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी, सतीश चन्द्र दुबे,इंद्रेश तिवारी, करुणाकर द्विवेदी,हाफिज नियामत, रंजीत बलवानी,अब्दुलहई उर्फ राजा,राहुल चौरसिया,रवि मिश्रा, राधा रमन अग्रहरि, फैज खान समेत दर्जनों पत्रकार शामिल रहे। जौनपुर पत्रकार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर दोषी निविदा लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो धरना- प्रदर्शन किया जाएगा।इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने कहा कि पत्रकार संघ का ज्ञापन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच कर संबंधित लाइनमैन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment