महिंद्रा स्टार मोटर्स पर इलेक्ट्रिक कार की लांचिंग डीएम डा.दिनेश सिंह के द्वारा किया गया





संवाददाता हाफ़िज़ नियामत 


जौनपुर मुख्यालय  जनपद जौनपुर के महिंद्रा स्टार मोटर्स शोरूम नियर रेलवे क्रॉसिंग प्रयागराज जौनपुर में आज दो इलेक्ट्रिक कार XEV 9E व BE6 कार की लांचिंग डीएम डा.दिनेश सिंह के द्वारा किया गया। विजय सिंह व शैलेंद्र सिंह व कुलदीप सिंह द्वारा जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। बताते चलें XEV 9E . इलेक्ट्रिक कार की शुरुवाती मॉडल 22 लाख 40000 हजार से लेकर टॉप मॉडल 31 लाख 25000 तक है । माइलेज वन टाइम चार्जिंग पर 600 प्लस गाड़ी चलेगी , और 79 किलो वॉट की बैटरी है और  इसके फीचर्स सबसे बेस्ट फीचर्स ऑटो पार्किंग सिस्टम है, ऑटो ब्रेक है और इसमें फ्रंट में 150 लीटर बूट स्पेस और बैक में 663 लीटर बूट स्पेस, और इसकी सीट वेंटीलेटड है और 5 सीटर गाड़ी है। और इसके साथ BE6 . इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती रेंज 19 लाख 40000 से लेकर टॉप मॉडल 2764000 तक की रेंज है। इसमें दो चार्जिंग ऑप्शन है C7 व C 11,और इसकी क्लेम रेंज 656 किलो मीटर है। और 79 किलो वॉट की बैटरी है और  इसके फीचर्स सबसे बेस्ट फीचर्स ऑटो पार्किंग सिस्टम है, और जेड ब्रेक हैंडल है ।और इसमें फ्रंट में 150 लीटर बूट स्पेस और बैक में 663 लीटर बूट स्पेस, और इसकी सीट वेंटीलेटड है और 5 सीटर गाड़ी है।और इसके हाईलाइट फीचर्स हैं एडास लेवल 2 प्लस, व ग्रो मोड जिसको डांसिंग मोड कहते हैं यह फीचर्स दोनों गाड़ियों में मौजूद है। आर 19 एलआईव्हील्स भी आते है। इस मौके पर विजय सिंह, विनय श्रीवास्तव,कुलदीप सिंह,शैलेन्द्र सिंह,नियाज़ अहमद, शहज़ाद अहमद , श्याम सिंह, नवीन पाठक ,प्रवीण सिंह, जितेंद्र मिश्रा पूजा शर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post