संवाददाता आर के सिंह
लखीमपुर निघासन खीरी क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की निघासन तहसील की कार्यकारिणी का पुनर्गठन जिलाध्यक्ष सहित जिले के पदाधिकारियों ने चयन कर दायित्व सौंपा और बधाई दी।
रविवार को नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभागार में केन्द्रीय प्रमुख मा अनिल दूबे आजाद के निर्देशन पर पहुंचे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी, जिला संरक्षक त्रिभुवन वर्मा, जिला प्रभारी हरीश पाण्डेय,जिला महासचिव अंशु वर्मा, जिला सचिव सोनू पटेल सहित जिले के पदाधिकारी रामनिवास गुप्ता,धर्मवीर गुप्ता आदि ने सर्वसम्मति से निर्वतमान तहसील अध्यक्ष राजू गिरि को जिला कार्यकारिणी में शामिल कर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए घोषणा की। घोषणा के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिंदाबाद क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जिंदाबाद पत्रकार एकता जिंदाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनिल दूबे आजाद जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे गूंजे, तथा तहसील की पूरी कार्यकारिणी का गठन करने के उपरांत तहसील अध्यध दिवाकर त्रिपाठी, तहसील प्रभारी अभिषेक गुप्ता, तहसील संरक्षक केके मौर्या, श्रवण सिंहव उद्देश्य गिरि, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता,उपाध्यक्ष अख्तर अली, अफजल अली व बब्बू खां, तहसील महासचिव आनंद विनोद गुप्ता, तहसील सचिव आकाश गुप्ता, तहजूब अली व शहनूर अली, तहसील मीडिया प्रभारी सोएब अंसारी, तहसील संगठन मंत्री राजेश राजपूत, अब्दुल हसन,विधिक सलाहकार रमेश भारती, मीडिया सहप्रभारी राकेश कुमार मौर्य, आर.के. चौहान व संदीप शाक्य, कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार पाल,विमल मिश्रा, शिव कुमार, चंदन सोनी, शिवम कश्यप, असगर अली, प्रमोद राठौर, मो0 युसुफ को नियुक्त कर घोषणा की और सभी को बधाई देते हुए पत्रकार हित में कार्य करने के लिए कहा इसके अलावा कहा कि पत्रकारो को अपनी कलम की ताकत को पहचानना होगा पत्रकार की कलम ही उसकी ताकत और पहचान होती है। वही बारी बारी कर जिले की मौजूद टीम ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार अपनी कलम की ताकत के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाये और एकजुट रहे। इस दौरान तमाम क्रांतिकारी पत्रकार मोजूद रहे।
Post a Comment