थाना गंभीरपुर के रानीपुर रजमो बाईपास पर खड़ी ट्रक से भीड़ ट्रेलर ट्रक के खलासी की मौत,ट्रक चालक घायल,




संवाददाता अशोक विश्वकर्मा

आजमगढ़ बिंद्राबाजार थाना गंभीरपुर के रानीपुर रजमो बाईपास उजाला ढाबा के सामने रात के करीब 1डेढ़ बजे एक खड़ी ट्रक को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे ट्रक खलासी अवधेश पटेल पुत्र शोभनाथ सिंह चकताकिया नारायणपुर मिर्जापुर  की मौत हो गई , व चालक दिनेश चौबे भाटपार रानी देवरिया हल्के चोटिल हुए। वही ट्रेलर चालक व खलासी फरार है जबकि जानकारी पाकर ट्रेलर मालिक मौके पर पहुचे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रक बरहज से सोनभद्र गिट्टी के लिए जा रही थी  व ट्रेलर आज़मगढ़ से वाराणसी के लिए जा रही थी दोनों खाली थी मृतक के भतीजे दयाशंकर सिंह पुत्र रामदुलार सिंह ने थाना गंभीरपुर में ट्रेलर के खिलाफ थाना गंभीरपुर में तहरीर दे दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post