एनएसयूआई शिबली नेशनल कॉलेज की यूनिट ने आज चुनाव आयोग के विरोध में धरना प्रदर्शन किया




संवाददाता अब्दुर्रहीम शेख़

आजमगढ़ एन एस यू आई शिबली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ की यूनिट अध्यक्ष एस एम अफ़ज़ल आर के नेतृत्व में शिबली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ से पैदल कलेक्ट्री तक मार्च कर चुनाव आयोग की धांधली को उजागर करने का काम किया।
 आजमगढ़ जिला अध्यक्ष एनएसयूआई चंद्रशेखर यादव और छात्रों ने चुनाव आयोग का विरोध प्रदर्शन किया तथा छात्रों को जागरूक किया और किस प्रकार सावधानी बरतनी है यह भी बताया गया कालेज प्रधानाचार्य के आज्ञा से क्लास में जाकर सबको  जननायक राहुल गांधी जी के आदेश अनुसार 9650003420 नंबर पर सभी छात्र छात्रों को मिस कॉल करने की अपील की गई। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से 
सजान शकील, आदित्य कुमार, अमित कुमार राव, पीयूष निषाद, वैभव रघुवंशी, श्याम सिंह प्रभारी मऊ, अबू रेहान सिद्दीकी, जिबरान, अभिषेक यादव, थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post