गूगल करेगा 51,000 करोड़ रुपये का निवेश



संवाददाता ए के सिंह 

भारत में तैयार होगा एशिया का सबसे बड़ा Data Center गूगल करेगा 51,000 करोड़ रुपये का निवेश, स्टोरेज कैपेसिटी जान हिल जाएगा दिमाग.

१. टेक दिग्गज गूगल (अल्फाबेट इंक) आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 1 गीगावाट का डेटा सेंटर और उससे जुड़ा पावर इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने जा रही है।

२. इस परियोजना में 6 अरब डॉलर (करीब 51,000 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा।

यह भारत में गूगल का अब तक का पहला और इस तरह का सबसे बड़ा निवेश होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post